नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में शनिवार को कोविड-19 के 27,081 नए मामले सामने आए और 344 मौतें दर्ज की गईं। नए आंकड़ों के साथ ही देश में जनवरी से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई हैं। हालांकि कोरोना को मात देने वालों की संख्या में तेजी से हो रहे इजाफे के कारण अब तक संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 95.50 लाख के पार पहुंच गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में केरल के त्रिशूर जिले में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के लगभग 11 महीने बाद संक्रमण के आंकड़ों ने करोड़ का पड़ाव पार किया है। अब तक देश में 10,005,850 कोरोना वायरस मामले और उससे हुई 1,45, 178 मौतें दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में देश में अस्पतालों में इलाज करा रहे 3185 लोग ठीक होकर घर पहुंचे हैं, जिसके बाद ऐसे सक्रीय मामले केवल 3,07,361 रह गये हैं। जबकि इस दौरान नए मामलों से कहीं ज्यादा 29,917 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए है, जिनकी संख्या बढ़कर अब तक 95,50,677 हो गई है। उल्लेखनीय रूप से रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत तथा संक्रमण की दर 6.25 फीसदी है।
ऐसे बढ़ा आंकड़ा-मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड संक्रमणों की संख्या ने 17 जुलाई को 10 लाख का आंकड़ा पार किया था। वहीं 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख का आंकड़ा पार किया था। भारत में संक्रमण के मामलों को 10 लाख का आंकड़ा छूने में पांच महीने लगे थे। जबकि दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं अमेरिका ने संक्रमण में करोड़ का पड़ाव 9 नवंबर को पार कर लिया था। भारत में सितंबर में संक्रमण की वृद्धि सबसे अधिक देखी गई, इस दौरान महामारी चरम पर रहा और 16 सितंबर को एक दिन में दर्ज होने वाले संक्रमण के मामले सर्वाधिक 97,894 दर्ज किए गए। इसके बाद से नए मामलों की संख्या में भारी कमी आई है यानि पिछले 12 दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से नीचे है। भारत वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक रिकवरी दर वाले शीर्ष देशों में से एक है।
महाराष्ट्र में ज्यादा संक्रमण-महाराष्ट्र अब तक 18,88,767 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। करीब 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा 76 प्रतिशत से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं और इनमें केरल, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात हैं। वहीं संक्रमण से हुई मौतों में 75 प्रतिशत से अधिक योगदान महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का रहा है।
देश में 16 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच-भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी दी कि कोविड -19 के लिए अब तक कुल 16,00,90,514 नमूनों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 11,71,868 नमूनों का टेस्ट शुक्रवार को किया गया।
Be First to Comment