मुज़फ्फरनगर। बचपन प्ले स्कूल में इनरव्हील क्लब विशाल एवं प्रयत्न संस्था की ओर से जरूरतमन्द सर्वसमाज के छोटे छोटे बच्चो को मुफ्त जूते वितरण किये गए जिसमें व्यवस्था बनाने के लिए बच्चो को कूपन वितरित किये गए,कार्यक्रम में बच्चो को ब्रांडेड कम्पनी के कीमती जूते वितरित किये गए जिससे बच्चे इतने प्रशन्न हुए जैसे मानो जीवन का कोई बड़ा सपना पूरा हो गया हो,
इनरव्हील क्लब प्रत्येक माह इस तरह आंखों का कैम्प, वर्ध आश्रम में भोजन सामग्री,मंदबुद्धि बच्चो को जूता वितरण आदि कार्यक्रम चलाता है कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती आशा जैन व श्रीमती संतोष शर्मा व अमीर आजम एडवोकेट रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी असद फारूकी ने किया कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विनीता अग्रवाल, सुनीता जैन,पूर्व अध्यक्ष आशा जैन, अनुपमा सिंघल,पूर्णिमा कम्बोज,वीणा अग्रवाल,नीना गोयल,प्रेरणा मित्तल,डिम्पल गुप्ता,समाजसेवी बीना शर्मा , डॉ रिंकू गोयल,अजय अग्रवाल,समर्थ प्रकाश, आदि समाजसेवी मौजूद रहे
Be First to Comment