नई दिल्ली ।
यहां से 110 किमी दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष स्टेशन के सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लॉन्च पैड से बृहस्पतिवार को सैटेलाइट आधारित मोबाइल कम्युनिकेशन मुहैया कराने के उद्देश्य से जीसैट-6 ए उपग्रह को लॉन्च कर दिया गया है।यह उपग्रह इसरो के जीएसएलवी-एफ 08 रॉकेट से प्रक्षेपित किया गया। कक्षा में स्थापित होने के बाद यह 10 साल तक काम करेगा।
बृहस्पतिवार को इस उपग्रह को 16:56 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया। यह जीएसएलवी-एफ 08 रॉकेट की 12वीं उड़ान है। इस रॉकेट की ऊंचाई 49.1 मीटर है और वजन 415.6 टन है।
आई-2 को बस इसरो ने ही बनाया है। यह सैटेलाइट को 3119 वॉट पावर देता है। इसका एंटीना छह मीटर व्यास वाला है। यह सैटेलाइट में लगने वाले सामान्य एंटीना से तीन गुना चौड़ा है।
एस-बैंड यह मोबाइल की 4-जी सर्विस के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मौसम की जानकारी देने वाले रडार, शिप रडार, कम्युनिकेशन सैटेलाइट में भी इस्तेमाल होता है। साथ ही मोबाइल कम्युनिकेशन में मदद करेगा। इसे सेना के इस्तेमाल के हिसाब से भी डिजाइन किया गया है।
Be First to Comment