नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों का साथ देने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से पूंजीपतियों का साथ छोड़ कर अन्नदाता किसानों का साथ देने की अपील की है। राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा-अब भी वक्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूंजीपतियों का साथ छोड़ो। इस ट्वीट के साथ राहुल ने 2015 का अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के किसानों की जमीन की कीमत तेजी से बढ़ रही है और आपके कॉरपोरेट दोस्त इस जमीन को चाहते हैं। इसलिए आप किसान और मजदूर को और कमजोर कर रहे हैं। जब किसान कमजोर हो जाएगा, तब आप उन पर ऑर्डिनेंस की कुल्हाड़ी मारोगे। राहुल केंद्र के तीनों कृषि क्षेत्र में सुधार संबंधी कानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं और इन कानूनों के खिलाफआंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन कर रहे हैं। वे इस मसले पर लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। वे भी सरकार से तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसानों और राष्ट्र के लिए ये तीनों काला कानून हैं।नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान के किसान बीते 46 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दिए बैठे हैं। दो दिन पहले किसानों ने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरियल एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर मार्च निकाल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया और अब 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड का ऐलान कर रखा है। जिसके तहत किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में प्रवेश करेंगे और राजपथ पर परेड करेंगे। किसानों के इसी आंदोलन को लेकर राहुल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री से अपील की है कि पूंजीपतियों की बजाए सरकार किसानों का साथ दे। आंदोलन के दौरान अब तक 40 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। वहीं आंदोलन में शामिल तमाम किसान अवसाद का भी शिकार होने लगे हैं।

पूंजीपतियों का साथ छोड़ें, अन्नदाता का साथ दें मोदी जीः राहुल
More from राजनीतिMore posts in राजनीति »
- किसान आंदोलन के समर्थन में 15 जनवरी को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
- प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बोले पीएम मोदी,आतंकवाद का सामना करने के लिए भारत ने दी दुनिया को हिम्मत
- किसान आंदोलन: 8वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा,अब 15 जनवरी को फिर होगी किसान और सरकार की बैठक
- किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
Be First to Comment