नई दिल्ली। कृषि कानून पर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन के बीच कई राज्यों के किसानों से बात की। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के संबोधन पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इस मसले का हल तो प्रधानमंत्री और भारत सरकार को ही निकालना है, कोई विपक्ष या राहुल गांधी को नहीं। एक महीना हो गया है और किसान घर वापस नहीं जाएंगे, पहले बैठ कर समझौता करो और कानून वापस लो। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि कृषि कानून पर बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन ये तो नहीं बोले कि हम कृषि कानून वापस ले लेंगे। हम भी बात करने को तैयार हैं लेकिन वो कंडीशन लगा रहे हैं कि वापस नहीं लेंगे। किसानों को कोई गुमराह नहीं कर रहा है, यहां सिर्फ किसान का मकसद है कि एमएसपी पर कानून बने और इन कृषि कानूनों को रद्द करें।

मसले का हल मोदी सरकार निकालेगी, विपक्ष नहीं : राकेश टिकैत
More from राजनीतिMore posts in राजनीति »
- प्रधानमंत्री ने नौ करोड़ किसानों के लिए पीएम-किसान की अगली किस्त जारी की
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती:सदैव अटल पहुंचकर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी ने दी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
- पांच दौर की वार्ता का नहीं निकला कोई नतीजा,सरकार ने फिर दिया किसानों को वार्ता का न्यौता
- कांग्रेस नेता मोतीलाल बोरा का निधन, गांधी परिवार के रहे वफादार
Be First to Comment