नई दिल्ली। देश में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,426 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 276 नई मौतें हुईं हैं। इस दौरान कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 98.60 लाख के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में गुरुवार की शाम तक कोरोना वायरस के 16,426 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,68,020 हो गई है। वहीं, इस दौरान 276 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,779 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 98,60,095 यानि 98.60 लाख से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 21,049 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे बनी हुई है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,56,297 यानि 2.51 प्रतिशत है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 13 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या तीन लाख से कम है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 30 दिसम्बर तक कुल 17,20,49,274 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 11,27,244 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।

देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से मची हलचल,पिछले 24 घंटे में मिले 16,426 नए मरीज, 276 की मौत
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- इस साल भारतीय सुरक्षा बलों ने चीन की आक्रामकता का करारा जवाब
- कोरोना के मामलों में फिर हुआ इजाफा,पिछले 24 घंटे में सामने आए 26,532 नए मरीज
- कोरोना संक्रमण में छह माह बाद सामने आई भारी गिरावट,पिछले 24 घंटे में मिले 17,191 नए मरीज, 293 की मौतकोरोना संक्रमण में छह माह बाद सामने आई भारी गिरावट,पिछले 24 घंटे में मिले 17,191 नए मरीज, 293 की मौत
- फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में लगी अरुण जेटली की प्रतिमा,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया प्रतिमा का अनावरण
Be First to Comment