नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रीजर, एयर कंडीशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए शुक्रवार को एक पोर्टल लॉन्च किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट लाभार्थी घर बैठे एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं। सिंह ने ट्वीट किया कि सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘डिजिटल इंडिया‘ मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।

सीएसडी कैंटीन से अब घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकेंगे एसी-लैपटॉप
More from खबरMore posts in खबर »
Be First to Comment