नई दिल्ली। स्वच्छता एप ओडीएफ प्लस में अब ग्राम प्रधान ही स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मार्च, 2020 में शुरू हुए ओडीएफ प्लस के तहत रोजगार सृजन के साथ ग्रामीण भारत के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में जल शक्ति मंत्रालय ने एक संवाद आयोजित किया। इसमें उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार समेत 17 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ ग्राम सरपंचों ने भाग लिया। इस दौरान मंत्रालय ने सरपंचों की जवाबदेही के साथ उनके अब तक किए कामों के अनुभव, मंत्रालय के लक्ष्य और नीतियों को सांझा किया। इससे वह और अधिक तत्परता के साथ विकास कार्यों में जुटकर तेजी से काम करें। ओडीएफ के तहत अब मंत्रालय सरपंचों, ब्लाक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर जिम्मा सौंपा गया है कि वह ग्राम समितियों की मदद से ओडीएफ वन के तहत हुए विकास कार्य को स्थायित्व प्रदान करें और देश के छह लाख से ज्यादा गांवों में पंचायत स्तर पर कचरा प्रबंधन के साथ स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। देश में स्वच्छता मिशन के तहत करीब 10.5 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हो चुका है। ऐसे में अब ओडीएफ प्लस में सामुदायिक स्तर पर निर्माण के साथ प्रबंधन को पुख्ता करना है।
Be First to Comment