अलीगढ़। राष्ट्रीय लोक दल के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन अब ‘जन आंदोलन’ बन चुका है। चौधरी ने अलीगढ़ के इगलास के पास आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हर गुजरते दिन के साथ किसानों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है और अब इसके वापस होने का कोई सवाल नहीं है, अब यह किसानों का ही नहीं बल्कि जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भाषण के दौरान आंसू बहाते देखा गया। मोदी अगर आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में हुई किसानों की मौत पर रोते तो हालात यहां तक न पहुंचते। चौधरी ने आरोप लगाया कि अब सरकार की नजर अभूतपूर्व विनिवेश अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की विशाल कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को बेचने पर लगी है, इस बेरहम विनिवेश की वजह से देश की अर्थव्यवस्था का संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाएगा और सारा धन कुछ मुट्ठी भर लोगों के हाथ में चला जाएगा। पूर्व सांसद ने कहा कि हम कृषि क्षेत्र में सुधार या उसके आधुनिकीकरण के विरोधी नहीं हैं। हर क्षेत्र में सुधार की जरूरत है लेकिन ऐसे किसी भी सुधार का खाका तैयार करने से पहले भारत में आम किसान की जोत के रकबे को ध्यान में रखा जाना चाहिये। सुधार के मायने तभी हैं जब किसानों को जमीन पर इसका फायदा मिलें।

जन आंदोलन बन चुका है किसानों का आंदोलन: जयंत
More from राजनीतिMore posts in राजनीति »
- गुलाम नबी आजाद समेत चार सदस्यों को राज्यसभा में दी गई विदाई, भावुक हुए मोदी और आजाद
- कांग्रेस ने पांच लाख सोशल मीडिया वॉरियर तैयार करने को शुरू किया अभियान
- राजनाथ की अपील के बाद लोस में गतिरोध टूटा, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू
- मोदी बोले, परजीवी आंदोलनजीवियों से रहें सावधान, आंदोलन खत्म कर वार्ता करें किसान
Be First to Comment