नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसंबर को जनकपुरी वेस्ट को नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से जोड़ने वाली 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर देश की पहली पूरी तरह से स्वचालित ड्राइवर रहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए पूरी तरह से परिचालन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी लॉन्च करेंगे।
Be First to Comment