नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत में भी 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान की तैयारियों को लेकर कई दौर की समीक्षा बैठकें हो चुकी है। आखिरी दौर की समीक्षा और तैयारियों का जायजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लेंगे। उन्होंने सोमवार को देशभर के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वे राज्यवार टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जायजा लेंगे। भारतीय दवा महानियंत्रक (डीजीसीए) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोविवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। इसके बाद 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। पहले दौर में यह टीका फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को दिया जाना है। जिसमें डॉक्टर, नर्स, सुरक्षाकर्मी, नगर निगम के कर्मचारी आदि शामिल हैं। इनकी संख्या करीब 3 करोड़ कही जा रही है। इसके बाद गंभीर रूप से बीमार अथवा 50 साल से ज्यादा आयु के ऐसे लोग जिनकी कोरोना वायरस की जद में आने और संक्रमित होने के ज्यादा चांस हैं। ऐसे लोगों की संख्या 24 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। टीका लगाने का प्रशिक्षण कार्य पूरा करने के साथ ही तीन दौर में टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास (ड्राइ रन) भी किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश भर के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उनके राज्यों में टीकाकरण को लेकर की गई तैयारियों पर चर्चा करेंगे और जायजा लेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र के इस टीकाकरण अभियान में गैर भाजपा शासित राज्यों ने भी पूरी दिलचस्पी ली है और अपने यहां पूरी तैयारियां कर ली है।

कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- भारत में कोरोना से मृत्यु दर गिरी, 1.44 प्रतिशत पर पहुंची
- देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन,पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया गया ऐलान
- कोरोना: पिछले 24 घंटों में ठीक हुए 22, 261 कोरोना मरीज,आये 19,764 नए मामले
- कोरोना के दैनिक मामलों में फिर हुई मामूली बढ़ोतरी,पिछले 24 घंटे में सामने आए 18,621 नए मामले
Be First to Comment