मुज़फ्फरनगर: रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 द्वारा चलाये जा रहे जबरा फैन के ऑडिशन का आयोजन शनिवार को किया गया। इस ऑडिशन का आरम्भ पी0आर0 पब्लिक स्कूल मे किया गया। जिसमे सैंकड़ों की संख्या मे पहुँचर छात्र-छात्राओ ने बढ चढकर कर हिस्सा लिया। इस दौरान छात्र छात्राओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गायन, नृत्य और कॉमेडी कर दर्शको को खूब मनोरंजन किया।
रेडियो एस0डी0 90.8 एफ0एम0 द्वारा चलाये जा रहे जबरा फैन के ऑडिशन का आज सफ़लपूर्वक आयोजन किया गया है। जबरा फैन मे भाग लेने के लिए आए प्रतिभागियों का हुनर के दम पर चयन किया जायेगा। जिसमे प्रतियोगिता के विभिन्न भाग किये गये है, इसमे नृत्य, गायन, मॉडलिंग व स्टेनडप कॉमेडी शामिल है।
इस अवसर पर रेडियो एस.डी. के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जबरा फैन बच्चो और युवाओ के लिए एक ऐसा मंच है जहाँ वो अपनी कला दिखा सकते है, यही से उन्हे आगे बढने का मौका मिल पायेगा। उन्होने बताया कि जबरा फैन के जरिये जिले मे नई प्रतिभाओ को आगे बढने का मोका मिलेगा।
वही पी0आर0 पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मानसी सिंघल ने रेडियो एस0डी0 के इस प्रयास को बखूबी सरहाया, उन्होने कहा कि इस माध्यम से आज कई प्रतिभाये निखर कर आई है। पी0आर0 पब्लिक स्कूल से लगभग 40 विद्यार्थीयो का चयन अगले राउन्ड के लिए किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल मे आर0जे शानू, शिखा, कबिर, शिवा, आकृति, अमरप्रीत, आदि रहे।
Be First to Comment