मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के फॉर्मेसी संकाय में विद्यार्थियों के लिए “दवाई निर्माण व दवाई वितरण प्रणाली“ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को दवाई निर्माण की क्रिया-विधि एवं दवाई वितरण प्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देना रहा। इस अवसर पर सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में शोभित विश्वविद्यालय के उप कुलपति रंजीत सिंह और शोभित विश्वविद्यालय के ही सचिव उपेन्द्र नगीच उपस्थित रहे।
सेमिनार में मुख्य वक्ता रंजीत सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारा देश दवाई निर्माण उद्योग के क्षेत्र में अग्रणीय है। देश में लगभग 3000 से अधिक फॉर्मा कंपनियां दवाई निर्माण में लगी हुई हैं। केंद्र सरकार इस क्षेत्र में बहुत सी देशी-विदेशी कंपनियों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि दवाई निर्माण के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए नौकरियों के बेहतर विकल्प मौजूद हैं।

श्रीराम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बोलते हुए कहा कि भारतीय फॉर्मेसी उद्योग लोगों को सस्ती दवाईयां उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी के तीव्र विकास के युग में फॉर्मेसी क्षेत्र में भी करियर, रोजगार और अनुसंधान के बेहतर अवसर और संभवनाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, फॉर्मेसी संकाय के प्रवक्ता टिंकू कुमार, श्वेता पुण्डीर, छवि गुप्ता, शफकत जै़दी, रोहित मलिक, विकास कुमार और अमल कुमार आदि मौजूद रहें।
Be First to Comment