नई दिल्ली। भारत में आगामी 16 जनवरी से कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के लिए कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है, वैसे ही देश में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बकि कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 12,237 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले सात महीने में सबसे कम हैं। वहीं इस अवधि में कुल मामलों में 5,968 की कमी आयी है। कोरोना संक्रमण से 165 नई मौतें हुई हैं। इस बीच देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों और सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,04,79,913 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 165 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,51,364 हो गई हैं। इसके विपरीत देश में पिछले 24 घंटों में 18,578 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,01,11,294 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। इस प्रकार इस बीमारी से ठीक होने की दर बढ़कर 96.49 प्रतिशत हो गयी है। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,10,710 यानि 2.06 प्रतिशत रह गए हैं।
सक्रिय मामलों में भारत 14वें नवंबर पर-दुनियाभर में 9.13 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 19.52 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 14वें स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।
25 राज्यों में पांच हजार से कम सक्रीय मरीज-मंत्रालय के अनुसार 25 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या वर्तमान में 5000 से भी कम है। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि ‘सम्पूर्ण सरकार’ और ‘सम्पूर्ण समाज’ के विचार पर आधारित केन्द्र के सतत, अग्रसक्रिय और समन्वत प्रयास के कारण रोजाना आने वाले नए मामलों में लगातार कमी हो रही है। इससे रोज होने वाली मौतों में भी धीरे-धीरे कमी आयी है। देश में 22 ऐसे राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं जहां संक्रमण का दर राष्ट्रीय औसत से कम है। मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण मुक्त लोगों और उपचाराधीन मरीजों के बीच का अंतर बढ़ रहा है और फिलहाल यह 98,97,207 है। पिछले 24 घंटे में 18,578 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। उसका कहना है कि हाल ही में संक्रमण मुक्त हुए मरीजों में से 80.50 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 4,286 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, वहीं केरन में 3,922 और छत्तीसगढ़ में 1,255 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं संक्रमण के नए मामलों में से 70.08 प्रतिशत सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल में एक दिन में सबसे ज्यादा 3,110 नए मामले आए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 2,438 और छत्तीसगढ़ में 853 लोग संक्रमित हुए हैं।
Be First to Comment