नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,649 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। कल संक्रमण के 12,194 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,649 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,16,589 हो गई है। वहीं, इस दौरान 90 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,55,732 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,21,220 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9,489 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,39,637 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 82,85,295 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

कोरोना मामलों में उतार चढ़ावा जारी,पिछले 24 घंटे में आए 11649 नए मरीज
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- केंद्र सरकार ने की मैपिंग पॉलिसी में बदलाव की घोषणा,भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मिलेगी मदद: मोदी
- पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 12,194 नए मामले, 92 की मौत
- पीएम मोदी ने स्वदेशी अर्जुन टैंक सेना को सौंपा
- गन्ना किसानों के 15683 करोड़ रुपये बकाया का मामला,केंद्र व यूपी समेत 15 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस
Be First to Comment